 
			बिहार चुनाव में अमित शाह का वार
रिपोर्ट:रांची डेस्क
अमित शाह ने कहा राहुल गांधी ने छठी मैया का किया अपमान जनता देगी जवाब
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक के बाद एक तीन जिलों नालंदा, लखीसराय और मुंगेर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर करारा हमला बोला।
अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन का पूरी तरह सफाया हो जाएगा, क्योंकि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां और छठी मैया का अपमान करने वालों को माकूल जवाब देगी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री की मां के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी और राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री तथा छठ पूजा का उपहास उड़ाने की घटनाओं को जनता के अपमान से जोड़ा।
छठी मैया की पूजा करने वालों का मजाक उड़ाया गया
गृह मंत्री ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यह कहकर भारत की आस्था का अपमान किया कि प्रधानमंत्री और उनके समर्थक छठ की पूजा के नाम पर नाटक कर रहे हैं। शाह ने आरोप लगाया कि इस बयान से उन्होंने करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाई है, जो छठी मैया की उपासना करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती पर इस असम्मान का जवाब वोट से दिया जाएगा।
अयोध्या में राम मंदिर रोकने की कोशिश की थी
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन पार्टियों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को 70 वर्षों तक रोकने की हरसंभव कोशिश की। “यह वही लोग हैं जिन्होंने मुगलों के दौर में पांच शताब्दियों तक चले संघर्ष को भुलाने की कोशिश की, मगर प्रधानमंत्री मोदी ने वह सपना पूरा किया जिसकी प्रतीक्षा सदियों से थी,” शाह ने कहा।
सोनिया गांधी पर तंज ‘इवीएम पर बटन ऐसे दबाइए कि झटका इटली तक जाए’
मुंगेर की सभा में सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने जनता से अपील की “इस बार इवीएम पर एनडीए के चुनाव चिह्न पर ऐसा बटन दबाइए कि उसका झटका इटली तक महसूस हो।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेतृत्वशैली विदेशी सोच से प्रभावित है, जबकि भाजपा राष्ट्र और धर्म के मूल्यों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति की समझ नहीं
शाह ने कहा कि राहुल गांधी भारत की संस्कृति और परंपरा से अनभिज्ञ हैं, इसीलिए उन्होंने छठी मैया का उपहास किया। “मुंगेर में सीता माता को छठी माता के रूप में पूजा जाता है। लेकिन राहुल गांधी, जिनका ननिहाल इटली में है, भारतीय आस्था की गहराई को समझ ही नहीं सकते,” उन्होंने कहा।
बिहार की जनता देगी भारी बहुमत
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और विकास के एजेंडे के साथ है। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में भाजपा-जेडीयू गठबंधन को रिकॉर्ड तोड़ जनसमर्थन मिलेगा और विपक्ष को पराजय का सामना करना पड़ेगा।

 
			 
			