हजारीबाग पत्नी की हत्या कर सड़क दुर्घटना दिखाने वाला पति जेल भेजा ग
1 min read

हजारीबाग पत्नी की हत्या कर सड़क दुर्घटना दिखाने वाला पति जेल भेजा ग

 

रिपोर्ट रांची डेस्क••••••

 

हथिया मोड़ में दिल दहला देने वाला कांड, बीमा राशि के लालच में उठाया खौफनाक कदम

हजारीबाग,पदमा थाना क्षेत्र के हथिया मोड़ में गुरुवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। बंदरबेला निवासी मुकेश कुमार मेहता ने अपनी पत्नी हेवंती कुमारी की निर्मम हत्या कर उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटना ने इलाके में सन्नाटा और आक्रोश फैला दिया है।

बीमा में की थी करोड़ों की साजिश

पुलिस जांच के अनुसार, मुकेश कुमार मेहता ने पत्नी हेवंती के नाम पर 75 लाख रुपये का जीवन बीमा करा रखा था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि वह इस बड़ी बीमा राशि को हड़पने की साजिश रच रहा था।  

9 अक्टूबर की रात, मुकेश ने पत्नी को पेट दर्द का बहाना बनाकर हजारीबाग ले जाने की योजना बनाई। लौटते समय हथिया मोड़ के पास अलग-थलग स्थान देख उसने पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और गला दबाकर हत्या कर डाली।

सड़क हादसे का ड्रामा, लेकिन पुलिस को हुआ शक

हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को सड़क किनारे इस तरह रखा कि किसी को यह दुर्घटना लगे। इतना ही नहीं, खुद मुकेश भी वहीं बेहोशी का नाटक करता रहा। मगर जांच के दौरान पुलिस को उसकी बाइक और शरीर पर कोई खरोंच या चोट नहीं मिली, जिससे पुलिस को पूरे मामले पर शक हुआ। बारीकी से पूछताछ में आखिरकार मुकेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

डीएसपी ने जांच में अन्य की संलिप्तता से भी किया इंकार नहीं

डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया है। लेकिन मामला यहीं तक सीमित नहीं है। पुलिस जांच मेंअन्य लोगों की संलिप्तता की भी संभावना देख रही है और इस दिशा में पूछताछ व जांच जारी है।  

पुलिस ने कहा है कि जल्द ही पूरे षड्यंत्र की तह तक पहुंचेगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

समाज में फैली सनसनी

इस घटना से हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इस प्रकार की घटनाओं पर चिंता जताई है और समाज में बढ़ती लालच की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े किए हैं। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी घटना या संदिग्ध परिस्थितियों की सूचना फौरन पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *