 
			राँची में रन फॉर यूनिटी का हुआ भव्य आयोजन
रिपोर्ट:रांची डेस्क
लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर युवाओं ने दिखाई एकता की मिसाल
राँची, 31 अक्तूबर भारत के लौह पुरुष और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी राँची में ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी राँची महानगर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
एकता और अखंडता कि भाव को मजबूती बनाना
प्रधान आयोजन ओटीसी ग्राउंड से प्रारंभ हुआ, जहाँ सुबह से ही युवाओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। सभी प्रतिभागियों ने देशभक्ति और एकता के नारों के साथ दौड़ की शुरुआत की। कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश में एकता, अखंडता और समरसता के भाव को मजबूत बनाना था।
मुख्य अतिथि सी.पी.सिंह
इस मौके पर राँची के विधायक सी. पी. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने आज़ादी के बाद देश के रियासतों को एक सूत्र में बाँधने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनकी नीतियों और दूरदर्शिता के कारण ही आज भारत एक अखंड गणराज्य के रूप में खड़ा है।
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय जनता पार्टी हर वर्ष सरदार पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाती आ रही है। रन फॉर यूनिटी के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया जाता है कि हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।”
प्रतीभागीयो को प्रमान पत्र दिया गया
दौड़ के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए और सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में भाजपा के अनेक पदाधिकारी, सामाजिक संगठन और विद्यालयों के छात्र भी शामिल हुए।
पूरे आयोजन के दौरान ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ का उद्घोष गूंजता रहा, जिसने लोगों के भीतर देशभक्ति और एकजुटता का नया जोश भर दिया।

 
			 
			