 
			ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर के गले पर चोट लगने से मौत
रिपोर्ट:रांची डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के 17 वर्षीय युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की अभ्यास के दौरान गेंद लगने से दर्दनाक मौत हो गई, जिससे 2014 में फिल ह्यूज की घटना की यादें फिर से ताजा हो गई हैं घटना मेलबर्न के फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब में मंगलवार दोपहर नेट्स पर हुई, जब बेन टी-20 मैच से पहले बैटिंग पॅ्रैक्टिस कर रहे थे और ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन से आई गेंद उनके सिर और गर्दन पर जोर से लगी वह उस समय हेलमेट पहने हुए थे, लेकिन ‘नेकगार्ड’ नहीं लगाया था हादसे के तुरंत बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके. क्लब ने गुरुवार को उनकी मौत की पुष्टि कर शोक संदेश दिया: “हम बेन की मौत से बहुत दुखी हैं, उनके परिवार, दोस्तों और जानने वालों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ
दुखद हादसा और सुरक्षा की चिंता
बेन ऑस्टिन की मौत ने क्रिकेट जगत को फिर से सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता पर सोचने को मजबूर किया है[1][5]. फिल ह्यूज की भी 2014 में ऐसे ही गर्दन पर गेंद लगने के कारण मौत हो गई थी—उसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेलमेट के साथ ‘नेक गार्ड’ को जरूरी बनाए जाने की अपील की थी, लेकिन युवाओं में सुरक्षा का पालन पूरी तरह नहीं दिखाई देता है[7][9].
संवेदना और शोक
फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब समेत कई अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय संस्थाओं ने बेन के निधन पर गहरा शोक जताया है. उनके पिता जेस ऑस्टिन ने परिवार की ओर से कहा, “हम अपने चहेते बेन के निधन से बेहद दुखी हैं, लेकिन संतुष्ट हैं कि हमारा बेटा वही कर रहा था जिसे वह सबसे ज्यादा पसंद करता था क्रिकेट खेल रहा था महिला विश्व कप के सेमीफाइनल के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर शोक प्रकट किया
बेन ऑस्टिन की उपलब्धियां
– बेन ऑस्टिन फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब के युवा स्टार बल्लेबाज और गेंदबाज थे[5].
– टीम के उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर उन्हें भविष्य के लिए बड़ी उम्मीदें थीं[5].
हादसे के बाद के सवाल
यह घटना एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर सुरक्षा मानकों की कमी और ‘नेक गार्ड’ जैसे उपकरणों के उपयोग को अनिवार्य किए जाने की मांग को लेकर चर्चा में आ गई है क्लब ने कहा—बेन की यादें और उनका जज़्बा क्रिकेट समुदाय में हमेशा जीवित रहेगी

 
			 
			