घोड़ाबांधा चेक डैम में डूबने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
1 min read

घोड़ाबांधा चेक डैम में डूबने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

जमशेदपुर। गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा चेक डैम में सोमवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कपचा डूंगरी निवासी मिहिर राय के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल में जुट गई है।  

घटनास्थल पर परिजनों की हलचल

सूचना मिलते ही मृतक के परिवार के सदस्य मौके पर पहुँचे और वह अपने बेटे की तलाश में परेशान दिखे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी।  

क्षेत्र में शराबियों का अड्डा, स्थानीय लोग चिंतित  

स्थानीय निवासियों ने बताया कि घोड़ाबांधा चेक डैम इलाके में अक्सर शराबियों का जमावड़ा रहता है। लोग शाम होते ही नदी किनारे शराब पीने और हुड़दंग मचाने पहुंच जाते हैं, जिससे वहां असुरक्षा का माहौल है। मृतक की मृत्यु को लेकर स्थानीय लोग गहराई से जुड़े कारणों की जांच और डैम इलाके में सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं।  

पुलिस ने सुरक्षा के निर्देश दिए  

पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डैम क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को reviewed किया जा रहा है। आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त तेज करने की योजना बना रही है। आस-पास के इलाके में CCTV लगाने की भी तैयारी है ताकि शराबियों की गतिविधियों और अवांछित तत्वों पर नज़र रखी जा सके।  

स्थानीय नागरिकों की अपील 

घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने प्रशासन से डैम के किनारे सख्त निगरानी रखने और शराबियों पर कार्रवाई की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा बढ़ाई जाती तो ऐसी घटना टाली जा सकती थी।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *