घाटशिला उपचुनाव से पहले झारखंड उड़ीसा बॉर्डर₹1200000 की बरामदगी 
1 min read

घाटशिला उपचुनाव से पहले झारखंड उड़ीसा बॉर्डर₹1200000 की बरामदगी 

 

रिपोर्ट :रांची डेस्क

जमशेदपुर घाटशिला उपचुनाव से पहले प्रशासनिक सतर्कता के बीच सोमवार देर शाम झारखंड-ओड़िशा सीमा पर बने रसूनचोपा चेक पोस्ट से 12 लाख 28 हजार 400 रुपये नकद बरामद किए गए। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।

सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ाई गई सख्ती

जानकारी के अनुसार, ये कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई, ताकि आचार संहिता उल्लंघन रोकने के लिए बिना स्रोत राशि के आवागमन पर निगरानी रखी जा सके। रसूनचोपा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मजिस्ट्रेट पदम लोचन महतो की मौजूदगी में वाहनों की जांच की। इस दौरान चार अलग-अलग वाहनों से यह रकम बरामद की गई और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई।

बरामद नकदी का ब्योरा

चार अलग-अलग मामलों में कुल 12 लाख 28 हजार 400 रुपये जब्त किए गए।

पहले व्यक्ति से 73 हजार रुपये

दूसरे से 1 लाख 25 हजार 400 रुपये

तीसरे व्यक्ति से 3 लाख 50 हजार रुपये

चौथे व्यक्ति सुनीता सेवइया से 6 लाख 80 हजार रुपये बरामद किए गए।  सभी पैसे ओड़िशा से झारखंड लाए जा रहे थे। आचार संहिता नियम के अनुसार 50 हजार से अधिक नकद राशि ले जाने की अनुमति नहीं होती, इसलिए रकम को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।

मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी

मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट पदम लोचन महतो ने बताया कि चार अलग-अलग वाहनों से रकम जब्त की गई है। उक्त राशि अब ट्रेजरी में जमा कर आगे विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच अभियान को और अधिक कड़ा किया गया है और हर मार्ग पर चेकिंग बढ़ाई गई है।

पुलिस की तत्परता  

कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि चुनाव को लेकर जिले में हर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। एसएसपी के निर्देशानुसार प्रत्येक सीमा बिंदु पर नाका जांच हो रही है। संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाई गई है।

उपचुनाव को लेकर सतर्कता

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। 21 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल होंगे तथा 11 नवंबर को मतदान होगा। इस बीच नकद, शराब और अन्य संदिग्ध सामग्री की आवाजाही पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रखी जा रही है ताकि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *