पिठौरिया थाना प्रभारी अभय कुमार को सम्मान
1 min read

पिठौरिया थाना प्रभारी अभय कुमार को सम्मान

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

अपराध नियंत्रण और त्वरित उद्भेदन के लिए मिला प्रशस्ति पत्र

रांची: अपराध नियंत्रण और गंभीर मामलों के त्वरित उद्भेदन में अपनी कार्यकुशलता साबित करने वाले पिठौरिया थाना प्रभारी पु.अ.नि. अभय कुमार को शनिवार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 21 अगस्त 2025 को लुंबा उरांव हत्या मामले का खुलासा करने और थाना क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।

एसीपी का कहना है

शनिवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने अभय कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि अभय कुमार ने अपनी तत्परता और सक्रियता से न केवल हत्या जैसी गंभीर घटना का त्वरित उद्भेदन किया, बल्कि क्षेत्रीय जनता का विश्वास भी पुलिस के प्रति मज़बूत किया है। उन्होंने अभय कुमार की कार्यशैली को अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों के लिए प्रेरणा बताया।

एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण पुलिस महकमे की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसे अधिकारियों के प्रयासों से ही थाना स्तर पर जनता को सुरक्षा की ठोस गारंटी मिल पाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भी अभय कुमार इसी तरह लगन और ईमानदारी से कर्तव्यनिष्ठा निभाते रहेंगे।

थाना प्रभारी की भूमिका को भी सराहा गया

सम्मान समारोह में मौजूद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उत्साहित महसूस कर रहे थे। मौके पर अभय कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।ज्ञात हो कि पिठौरिया थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में संगीन अपराधों पर पुलिस ने लगातार प्रभावी कार्रवाई की है। अपराधियों के खिलाफ सख़्त कदम और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी की भूमिका को सराहा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ी है और इसका असर अपराध नियंत्रण पर साफ़ नज़र आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *