तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवक को कुचला
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
जामताड़ा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। गोविंदपुर–साहिबगंज स्टेट हाईवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित बांस पहाड़ी बस डिपो के पास शनिवार को एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक पर सवार होकर नारायणपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगे। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।
अस्पताल ले जाते क्रम में एक की मौत एक की हालत गंभीर 
चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। हालांकि, धनबाद ले जाने के क्रम में एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर हालत में जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है मृतक और घायल की पहचान
हादसे में सुशील मंडल की मौत हो गई है, जबकि उनके साथी चंद्रशेखर मंडल गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों युवक जामताड़ा जिले के दुधानी झिलवा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हेलमेट की लापरवाही बनी जानलेवा
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहने हुए थे, जिसके कारण हादसे में सिर पर गहरी चोटें आईं। यही लापरवाही सुशील मंडल की मौत का बड़ा कारण बनी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि हेलमेट का इस्तेमाल किया जाता तो शायद स्थिति इतनी भयावह न होती।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी। ट्रक और उसके चालक की पहचान कर उसे कब्जे में लेने की कोशिश की जा रही है।
जब कि यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और हेलमेट का इस्तेमाल न करने के खतरनाक नतीजों को सामने लाता है।
