16 अहम एजेंडों पर गहन समीक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दिए कड़े निर्देश
1 min read

16 अहम एजेंडों पर गहन समीक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दिए कड़े निर्देश

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान), रांची को नई दिशा देने की कवायद को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को रिम्स शासी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की, जिसमें 16 प्रमुख एजेंडों पर गहन विचार-विमर्श और समीक्षा की गई।

रिम्स को देश का बेहतरीन संस्थान बनाने की तैयारी

बैठक में डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार रिम्स को देश के बेहतरीन स्वास्थ्य संस्थानों की श्रेणी में लाना चाहती है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी गंभीरता से अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन और सतत संवाद से हम व्यापक बदलाव की दिशा में बढ़ रहे हैं। बहुत जल्द रिम्स में बड़ा और ठोस सुधार देखने को मिलेगा, जिससे मरीजों को आधुनिक सुविधाएं और बेहतर इलाज मिल सके।”

MRI मशीन की खरीद और वेंटीलेटर सुधार पर जोर

स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया कि MRI मशीन की खरीद प्रक्रिया को त्वरित गति से पूरा किया जाए। वहीं, ट्रॉमा सेंटर में खराब पड़े वेंटीलेटर को तुरंत बदलने या मरम्मत करने का आदेश दिया गया। अस्पताल भवन के रखरखाव और साफ-सफाई की व्यवस्था को प्राथमिकता देने की भी बात कही गई।

निजी प्रैक्टिस पर सख्ती

डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सरकारी ड्यूटी के दौरान निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि निदेशक को कई मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं और आगामी दिनों में रिम्स में बड़े बदलाव दिखाई देंगे।

रिम्स निदेशक ने बैठक को सकारात्मक और परिणामदायक बताया और भरोसा दिलाया कि निकट भविष्य में संस्थान की व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा।

बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे

क्रय प्रक्रिया में हो रही देरी और उससे उत्पन्न समस्याएं

ट्रॉमा सेंटर की सुविधाएं और खामियां

रखरखाव व्यवस्था और खराब वेंटीलेटर

आवश्यक मशीनों की खरीद और उनका उपयोग

वर्तमान इलाज की स्थिति और सुधार की रूपरेखा

बैठक में उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार बैठा, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, वित्त सचिव, रिम्स निदेशक, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, रिनपास निदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त सहित कई गणमान्य और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 9 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें शेष प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *