केंद्रीय कोयला मंत्री का बड़ा फैसला कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी को 1 करोड़ का दुघर्टना बीमा
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
रांची से जुड़ी इस बड़ी घोषणा पर केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज राजधानी स्थित होटल रेडिशन ब्लू में पत्रकारों से बात करते हुए कई अहम फैसला सुनाए।
कोयला मजदूरों को अब 1 करोड़ का बीमा
मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि 17 सितंबर से कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के कर्मचारियों को 1 करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। यह निर्णय कोयला क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों और उनके परिवारों के सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है बीमा का लाभ उठाने वालों में लगभग 2.5 लाख स्थायी कर्मचारी और 1 लाख 5 हजार ठेका मजदूर शामिल होंगे अब तक मिलने वाला बीमा कवर अपेक्षाकृत कम और अपर्याप्त था, जिसे अब बढ़ाकर एक बड़े स्तर तक पहुंचाया गया है।
यदि किसी कर्मचारी की दुर्घटना या अनहोनी की स्थिति होती है तो उनके परिजनों को आर्थिक सहायता में कोई कमी नहीं रहेगी।
ड्रेस कोड अनिवार्य
मंत्री रेड्डी ने यह भी घोषणा की कि 17 सितंबर से कोल इंडिया में अनिवार्य ड्रेस कोड लागू होगा। पुरुष कर्मचारियों के लिए नेवी ब्लू पैंट और आसमानी नीली शर्ट अनिवार्य रहेगी। महिला कर्मचारियों के लिए हल्के आसमानी नीले रंग की दो विकल्प वाली वर्दी शासन में लाई गई है। मंत्री के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य कंपनी के कार्यस्थल पर अनुशासन और एकरूपता को बढ़ावा देना है, ताकि कर्मचारियों की पहचान और पेशेवर माहौल बेहतर ढंग से उभरे।
सामाजिक सुरक्षा और संगठनात्मक सुधार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोल इंडिया जैसी विशाल कंपनी में कार्यरत लाखों मजदूर देश की ऊर्जा आपूर्ति में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देना सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नई बीमा योजना और ड्रेस कोड लागू करने से कर्मचारियों के जीवनस्तर और कार्यसंस्कृति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
