स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का सख्त रुख
रिपोर्ट:रांची डेस्क
एसबीएमसीएच हजारीबाग का औचक निरीक्षण, ब्लड बैंक की व्यवस्था पर जताई नाराजगी बोले लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं
हजारीबाग, शनिवार। के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शनिवार को हजारीबाग पहुंचे, जहां उन्होंने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसबीएमसीएच) का औचक निरीक्षण किया। मंत्री के आगमन से अस्पताल प्रशासन में हलचल मच गई। उन्होंने साफ-सफाई, मरीजों की स्थिति, दवा वितरण व्यवस्था और डॉक्टरों की उपस्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री का रुख कड़ा नजर आया।
पहले किया ब्लड बैंक का निरीक्षण
मंत्री डॉ. अंसारी ने अस्पताल परिसर में दाखिल होते ही सबसे पहले ब्लड बैंक का रुख किया। वहां की व्यवस्था देखते हुए उन्होंने अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा कि ब्लड बैंक जैसी इकाई में किसी भी तरह की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चाईबासा की घटना के बाद सरकार ने तय किया है कि पूरे राज्य में ब्लड बैंक की कार्यप्रणाली की सघन जांच की जाएगी और प्रत्येक जिले में ब्लड की उपलब्धता और गुणवत्ता की लगातार निगरानी होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मरीजों को सभी चीजें समय पर उपलब्ध हो
मंत्री ने कहा, “स्वास्थ्य जैसी संवेदनशील व्यवस्था में लापरवाही का कोई स्थान नहीं है। मरीजों को समय पर दवा, इलाज और रक्त मिलना उनका अधिकार है। अधिकारी यह तय करें कि कोई भी मरीज परेशान न हो।”
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्वच्छता को लेकर मिली शिकायतों पर भी मंत्री ने नाखुशी जाहिर की और त्वरित सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आगे भी लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
परीजनो से भी बात कि
अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों से भी मंत्री ने बातचीत की तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए संसाधनों में बढ़ोतरी की जाएगी।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंत्री को भरोसा दिलाया कि अस्पताल की खामियों को जल्द दूर किया जाएगा और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ डॉक्टर, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि और स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।
