मस्जिद में नमाज पढ़ने जाते वक्त आलम अंसारी ने गोली मेरी
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
साहेबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में बुधवार देर रात गोलीबारी की एक बड़ी घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गांव के ही आलम अंसारी ने 52 वर्षीय बदरुल हक (पिता मैनुल हक) को उस समय गोली मार दी, जब बदरुल हक मस्जिद की ओर नमाज पढ़ने जा रहे थे।
घटना कैसे घटी
बदरुल हक के कहे अनुसार के आरोपी आलम अंसारी पहले से ही घात लगाकर बाइक पर स्टार्ट करके बैठा हुआ था। जैसे ही मैं घर से बाहर 8:00 का नमाज पढ़ने के लिए जा रहा था वह नजदीक से गोली चला दी। गोली मेरे पेट में लगी, जिससे मैं गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े। इतना ही नहीं, हमलावर ने आसपास दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो राउंड हवा में भी फायरिंग की।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना पाकर बरहेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई असीम कुजूर, एएसआई रघुवीर राम एवं अशोक सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल बदरुल हक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरहेट लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. संतोष टुडू ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
आपसी विवाद में चली गोली
गांववासियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से जमीन और घरेलू मामलों को लेकर विवाद चल रहा था। प्राथमिक जांच में भी घटना का कारण आपसी विवाद ही सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी आलम अंसारी की तलाश में जुट गई है।
गांव में तनाव, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गोलीकांड की सूचना फैलते ही पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती कर स्थिति नियंत्रण में रखने की कोशिश की है। वहीं प्रशासन ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।
परिजनों का आक्रोश
घायल बदरुल हक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आलम अंसारी लंबे समय से परिवार को धमकाता आ रहा था। परिजन मामले में कड़ी कार्रवाई और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
जांच जारी
बरहेट थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
