पत्नी की धारदार हथियार से हत्या: पति सहित तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट:रांची डेस्क
पाकलमेड़ी गांव में हुई दिल दहला देने वाली वारदात, पूर्व में भी चल रहा था पारिवारिक विवाद
रातू थाना क्षेत्र के पाकलमेड़ी गांव में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की तेज धारदार हथियार और कुदाल से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान नीलम देवी (28 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति अमित कुमार महतो उर्फ बल्लू, उसकी मां बेबी देवी और पिता जगदीश महतो को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या दिया गया यह अनजाम
ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब 9 बजे नीलम देवी अपने घर के आंगन में सब्जी धो रही थी, जिसे वह बेचने के लिए तैयार कर रही थी। इसी दौरान उसका पति अमित कुमार महतो अचानक घर के आंगन में पहुंचा और किसी बात को लेकर गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी पर तेज धारदार हथियार और कुदाल से लगातार वार कर दिए। नीलम देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।हत्या के बाद आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। बाद में ग्रामीणों ने उसे बेड़ो पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव, सब इंस्पेक्टर अनिल टोप्पो और एएसआई अक्षय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
इसके अलावा इंस्पेक्टर उत्तम उपाध्याय, नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साहू, इटकी थाना प्रभारी मनीष कुमार भी सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स (RIMS) भेज दिया है।
परिवार का आरोप और पृष्ठभूमि
मृतका के भाई कन्हैया कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि नीलम देवी को उसके ससुरालवाले आए दिन मारपीट और प्रताड़ित करते थे। इस संबंध में पूर्व में गांव में सामाजिक बैठक भी की गई थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ नीलम देवी के पिता ब्रजेश महतो, मां उर्मिला देवी, और बहनें ममता देवी व संगीता कुमारी ने रोते हुए बताया कि नीलम परिवार की सबसे बड़ी बेटी थी और उसकी शादी बड़े अरमानों से की गई थी, लेकिन ससुराल में उसे लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ी।
मृतका के पीछे रह गए दो छोटे बच्चे
नीलम देवी अपने पीछे आठ साल की बेटी रानी कुमारी और छह साल के बेटे चंदन महतो को छोड़ गई है। दोनों बच्चे गांव के सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं। मां की हत्या के बाद से दोनों बच्चे सदमे में हैं।
गांव में आक्रोश का माहौल
इस जघन्य घटना से रातू प्रखंड के बाजपुर तिगरा टिकरा टोली गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद हत्या का कारण प्रतीत हो रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
