कचहरी रोड स्थित एमीगोज लाउंज एंड बार में हुक्का परोसने पर छापेमारी, 15 हजार रुपये जुर्माना
1 min read

कचहरी रोड स्थित एमीगोज लाउंज एंड बार में हुक्का परोसने पर छापेमारी, 15 हजार रुपये जुर्माना

रिपोर्ट:रांची डेस्क 

रांची। कचहरी रोड स्थित एमीगोज लाउंज एंड बार में सोमवार को हुक्का परोसने की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। एसडीएम उत्कर्ष कुमार के निर्देश पर जिला तंबाकू नियंत्रण सेल की टीम ने कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान बार में ग्राहकों को हुक्का सर्व किया जा रहा था, जो कानूनी रूप से प्रतिबंधित है। टीम ने मौके पर ही 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

छापेमारी दल का नेतृत्व सुशांत सिन्हा ने किया

इस छापेमारी दल का नेतृत्व सेल पदाधिकारी सुशांत सिन्हा कर रहे थे। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और स्थानीय थाना पुलिस की टीम भी मौजूद थी। टीम ने हुक्का उपकरण, तंबाकू फ्लेवर पैकेट और अन्य सामग्री को जब्त किया।

20 से अधिक प्रतिष्ठानों की जांच

जिला तंबाकू नियंत्रण सेल की टीम ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 20 से 25 दुकानों और प्रतिष्ठानों की भी जांच की। इस दौरान कई स्थानों पर तंबाकू उत्पाद बेचते और सार्वजनिक स्थानों पर सेवन करते लोग पकड़े गए। नियम उल्लंघन पर कुल 8 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

प्रशासन का सख्त संदेश

एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने कहा कि शहर में सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू सेवन, बिक्री और हुक्का परोसने की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा,स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए तंबाकू सेवन पर रोक लगाना बेहद जरूरी है। नियम तोड़ने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

जनता से अपील

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी बार, रेस्तरां या सार्वजनिक स्थल पर हुक्का या तंबाकू सेवन की जानकारी तुरंत संबंधित थाने या नियंत्रण सेल को दें।

इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2356 जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *