जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का प्रेस कॉन्फ्रेंस
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में शनिवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नेक्स्ट-जनरेशन जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।
जिएसटी सरल बनाने का बड़ा कदम
रघुवर दास ने कहा कि इस सुधार से न केवल व्यापारियों को सुविधा होगी बल्कि आम जनता को भी सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जीएसटी को और सरल व पारदर्शी बनाने के लिए यह बड़ा कदम है, जिससे छोटे व्यवसायियों से लेकर बड़े उद्योग जगत तक सभी को राहत मिलेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब टैक्स व्यवस्था और अधिक सहज व तकनीक आधारित होगी, जिससे कारोबार करने की लागत घटेगी और समय की बचत होगी। उन्होंने दावा किया कि नए सुधार से टैक्स चोरी पर अंकुश लगेगा और राजस्व संग्रह बढ़ने से विकास की गति और तेज होगी।
उपभोक्ता और व्यापारीयों का होगा फायदा
उन्होंने कहा, “नेक्स्ट-जनरेशन जीएसटी सुधार हर वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी होगा। व्यापारी वर्ग को जहां आसान टैक्स प्रणाली का फायदा मिलेगा वहीं उपभोक्ताओं तक वस्तुएं और सेवाएं सस्ती दर पर पहुंचेंगी। इससे महंगाई पर नियंत्रण और आम जनमानस की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।”
झारखंड कि जनता से अपील

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रघुवर दास ने झारखंड की जनता से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा पर भरोसा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यह पहल ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना को मजबूती देती है।
