अमेरिका का दवा पाकिस्तान करने जा रहा है परमाणु परीक्षण
रिपोर्ट:रांची डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सनसनीखेज दावा किया है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जो सक्रिय रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं। ट्रंप ने अपने बयान में रूस, चीन और उत्तर कोरिया के साथ पाकिस्तान का भी नाम लिया और कहा कि इन देशों की गतिविधियों के चलते अमेरिका को भी दोबारा परमाणु परीक्षण शुरू करने की आवश्यकता महसूस हो रही है
परमाणु परीक्षण पर ट्रंप का बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने CBS News चैनल के एक इंटरव्यू में कहा, “रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान जैसे देश परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, जबकि अमेरिका परीक्षण रोक कर बैठा है। अब हमें भी परीक्षण करने होंगे। उन देशों के पत्रकार इन विषयों पर नहीं लिखते और उनकी सरकारें छुपकर परीक्षण करती हैं।
ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका एक खुला समाज है जहां जनता स्वतंत्र है और मीडिया हर बात रिपोर्ट करता है, जबकि बाकी देश अपने परमाणु हथियार परीक्षण छिपाकर करते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास इतने परमाणु हथियार हैं कि पूरी दुनिया को 150 बार तबाह किया जा सकता है
पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया
ट्रंप के इस दावे के तुरंत बाद पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी। इस्लामाबाद स्थित एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान दिया कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने वाला पहला देश नहीं होगा और अपनी परमाणु हथियार नीति में कोई बदलाव नहीं करेगा। पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि भले ही पाकिस्तान ने व्यापक परीक्षण प्रतिबंध संधि (CTBT) पर हस्ताक्षर न किए हों, लेकिन उसने परमाणु परीक्षणों पर एकतरफा रोक जारी रखी है
परमाणु नीति: भारत-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान की परमाणु नीति में बुनियादी फर्क है। भारत की नीति ‘पहले उपयोग नहीं’ (No First Use) है, यानी भारत परमाणु हथियारों का प्रयोग पहले नहीं करेगा। इसके उलट पाकिस्तान की नीति है ‘फर्स्ट यूज़ पॉलिसी’, जिसके अंतर्गत पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा पर खतरा महसूस हुआ तो वह पहले परमाणु हथियार इस्तेमाल कर सकता है भारत ने अपने अंतिम परमाणु परीक्षण 1998 में ‘ऑपरेशन शक्ति’ के तहत पोखरण में किए थे। तब से भारत ने कोई नया परीक्षण नहीं किया है। पाकिस्तान ने भी 1998 में ही अपने परमाणु परीक्षण किए थे और उसके बाद से परीक्षणों पर रोक लगी हुई है
परमाणु परीक्षण से जुड़े ताजा घटनाक्रम
हाल के दिनों में पाकिस्तान में आए भूकंप के झटकों के बीच भी चर्चा हुई थी कि कहीं ये परमाणु परीक्षण के कारण तो नहीं हैं, क्योंकि भूमिगत परीक्षण के समय कंपन महसूस किए जा सकते हैं। हालांकि इन घटनाओं की पुष्टि नहीं हुई
ट्रंप का श्रेय: भारत-पाकिस्तान संघर्ष
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोकने का श्रेय भी खुद को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से दक्षिण एशिया के दोनों परमाणु राष्ट्रों के बीच गंभीर टकराव को रोका जा सका
