राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी, कहा कांग्रेस की भूलों के कारण कश्मीर का हिस्सा गया पाकिस्तान के कब्जे में 
1 min read

राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी, कहा कांग्रेस की भूलों के कारण कश्मीर का हिस्सा गया पाकिस्तान के कब्जे में 

रिपोर्ट:रांची डेस्क 

 

केवड़िया (गुजरात), 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके अप्रतिम योगदान को याद किया। इस दौरान उन्होंने देश के प्रथम गृहमंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अगर सरदार पटेल की इच्छा के अनुसार जम्मू-कश्मीर को भारत में पूर्ण रूप से मिलाने दिया गया होता, तो आज वहां की स्थिति कुछ और होती।  

कांग्रेस के गलत नीतियों के कारण कश्मीर का बड़ा हिस्सा चलागया

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो काम किया, वह अद्वितीय है। उन्होंने बिना भेदभाव 562 रियासतों को भारत में विलय कराया, पर अफसोस है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने पटेल को जम्मू-कश्मीर का मामला नहीं संभालने दिया। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रे की गलत नीतियों के कारण ही कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में चला गया और देश को दशकों तक आतंकवाद तथा अलगाववाद का दंश झेलना पड़ा।  

कश्मीर के युवा अब प्रगति से जुड़ रहे है

मोदी ने कहा कि वर्ष 2019 में जब अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया, तब जाकर कश्मीर वास्तव में भारत की मुख्यधारा में शामिल हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि आज कश्मीर विकास और विश्वास के नए दौर में है और वहां के युवाओं की आकांक्षाएं अब देश की प्रगति से जुड़ गई हैं।  

125 नक्सली राज्य से घटकर 11 हो गये

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अवैध प्रवासियों के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश की सुरक्षा और एकता के लिए खतरा बनते हैं, और सरकार उन्हें बाहर निकालने के अपने संकल्प पर अडिग है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश के 125 जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर केवल 11 रह गई है। उन्होंने इसे सरकार की निर्णायक नीतियों और जनता के समर्थन का परिणाम बताया।  

एक भारत श्रेष्ठ भारत कि दिशा में कार्य 

मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने औपनिवेशिक मानसिकता को आगे बढ़ाया, स्वतंत्रता सेनानियों के साथ अन्याय किया और समाज को विभाजित करने की राजनीति की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का स्वप्न ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ आज साकार हो रहा है और इसी दिशा में केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है।  

अनेक भाषाओं पर गर्व प्रधानमन्त्री को

प्रधानमंत्री ने भारत की भाषायी व सांस्कृतिक विविधता पर गर्व जताते हुए कहा कि देश की हर भाषा अपने आप में राष्ट्रीय है। उन्होंने मातृभाषा में शिक्षा के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति इसी सोच को आगे बढ़ा रही है। मोदी ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि भारत की ताकत उसकी विविधता में निहित रहे।  

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और देशवासियों से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र की अखंडता और समरसता को सशक्त बनाएं।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *