वीआईपी ने घोषित की 20 स्टार प्रचारकों की सूची, महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार
रिपोर्ट :रांची डेस्क
पटना, बुधवार (22 अक्टूबर 2025)विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 20 प्रमुख स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। सूची में पार्टी संस्थापक मुकेश सहनी का नाम सबसे ऊपर है। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी, पप्पू चौहान, दिनेश बिंद, बद्री पूर्वे, ब्रज किशोर सिंह, नुरुल होदा, चंदन सहनी, उमेश सहनी, बिनोद बंपर, मिथलेश यादव, भोगी सहनी, नवीन सिंह, ब्रहदेव चौधरी और देव ज्योति का नाम शामिल है।
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि इन सभी नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दों पर जनता को जागरूक करना है।
जनसंपर्क बढ़ायेंगे स्टार प्रचारक
देव ज्योति ने बताया कि प्रचार अभियान के दौरान ये स्टार प्रचारक बिहार के सभी जिलों में सभा, रोड शो और जनसंवाद करेंगे। मुकेश सहनी खुद राज्य के कई हिस्सों में जमीनी प्रचार की कमान संभालेंगे। पार्टी का फोकस विशेष रूप से उन इलाकों पर रहेगा जहां निषाद और पिछड़ा वर्ग के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, वीआईपी ने प्रचार रणनीति के तहत महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसंपर्क बढ़ाने का फैसला किया है। आने वाले दिनों में प्रचार कार्यक्रम का विस्तृत शेड्यूल जारी किया जाएगा।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि वीआईपी द्वारा स्टार प्रचारकों की यह सूची जारी करना महागठबंधन के लिए एक सकारात्मक संदेश है, क्योंकि इससे गठबंधन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।
