देवघर पहुंचे खीरू महतो, बोले – बिहार में एनडीए को मिलेगी बहुमत
1 min read

देवघर पहुंचे खीरू महतो, बोले – बिहार में एनडीए को मिलेगी बहुमत

 

रिपोर्ट:रांची डेस्क 

देवघर: राज्यसभा सांसद और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो आज देवघर पहुंचे, जहां उनका जदयू जिला कमेटी ने पारिसदन में स्वागत किया। देवघर आगमन पर खीरू महतो ने बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना की और आगामी चुनाव प्रचार के लिए शंभूगंज जाने का ऐलान किया। शंभूगंज में वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

पूरा बिहार एनडीए के पक्ष में हैं

पत्रकारों से बात करते हुए खीरू महतो ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। खीरू महतो ने कहा, “पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल है और यह चुनाव पिछले चुनाव से काफी अलग है। इस बार गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है, जिससे कोई भी दल किसी के वोट नहीं काट रहा है।”

प्रशांत किशोर को लेकर क्या कहा खीरू महतो ने?

प्रशांत किशोर के नेतृत्व में ‘जन सुराज’ की चर्चा को लेकर खीरू महतो ने साफ शब्दों में कहा कि इस चुनाव में उनका कोई असर नहीं होने वाला। खीरू ने कहा, “जातीय आधार पर कुछ सीटों पर जन सुराज को वोट मिल सकता है, लेकिन यह कोई भी सीट जीतने की स्थिति में नहीं होगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मोकामा मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक हो चुकी है। चुनाव आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और संबंधित अधिकारियों को हटा दिया है। खीरू महतो ने कहा, “आरोप-प्रत्यारोप की भी जांच होगी और इस मामले में कोई भी दोषी नहीं बचेगा।”

नीतीश कुमार फिर से होंगे मुख्यमंत्री

खीरू महतो ने भरोसा जताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने एनडीए की एकजुटता और गठबंधन के मजबूत नेतृत्व को देखते हुए इसे नकारा नहीं किया।

बेलहर सीट पर उठे सवालों पर खीरू महतो का बयान

बेलहर सीट पर जदयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे के राजद से चुनाव लड़ने के सवाल पर खीरू महतो ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गिरधारी यादव जदयू के सांसद हैं, और उन्हें एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करना अनिवार्य है। खीरू महतो ने कहा, “गिरधारी यादव को पार्टी धर्म निभाते हुए अपने पिता धर्म से पहले पार्टी के लिए काम करना चाहिए।”

खीरू महतो का यह बयान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू और एनडीए के अंदरूनी समीकरणों को स्पष्ट करता है। उनका कहना है कि बिहार में गठबंधन की मजबूती और एकजुटता के कारण इस बार चुनावी सफलता निश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *