घाघीडीह जेल के कक्षपाल की शर्मनाक हरकत, 9 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की कोशिश गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीटा, पुलिस पर भी फूटा आक्रोश
रिपोर्ट:रांची डेस्क
जमशेदपुर, 22 अक्टूबर (संवाददाता):सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक ऐसी अमानवीय घटना सामने आई जिसने पूरे शहर को झकझोर दिया। घाघीडीह जेल में तैनात कक्षपाल संजय कुमार सिंह पर 9 वर्ष की एक बच्ची के साथ अश्लील हरकत का आरोप लगा है। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए देर रात तक हंगामा किया।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार शाम की है जब बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी संजय कुमार सिंह, जो उसी इलाके के एक तीन मंजिला मकान में किरायेदार के रूप में रहता है, बच्ची को बहला-फुसलाकर छत पर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ अशोभनीय हरकत करने का प्रयास किया। डर और सदमे में बच्ची किसी तरह घर लौटी।
परिजनों को बच्ची के हावभाव से शक हुआ। जब उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो भालूबासा चौक के पास एक कैमरे में आरोपी बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिया। फुटेज देखते ही पूरे मोहल्ले में गुस्से की लहर दौड़ गई।
भीड़ ने आरोपी को पीटा, पुलिस पर भी बरसे लोग
स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आरोपी के फ्लैट पर पहुंचे और उसे बाहर खींचकर लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस बीच सूचना पर सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को भी घेर लिया। भीड़ की नाराज़गी इतनी बढ़ गई कि हालात बेकाबू हो गए। पुलिस को काफी मशक्कत के बाद आरोपी को भीड़ से निकालकर थाने ले जाना पड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशिष और डीएसपी भोला प्रसाद सिंह खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष और सख्त जांच की जाएगी।
सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने बताया कि,
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस हिरासत में है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। दोषी पर कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानिय लोगों की मांग
स्थानीय लोगों ने मांग की कि आरोपी संजय कुमार सिंह को तुरंत निलंबित कर जेल भेजा जाए ताकि बच्ची और उसके परिवार को न्याय मिल सके। लोगों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई में देरी हुई तो वे व्यापक प्रदर्शन करेंगे।
क्षेत्र में तनाव, पुलिस की निगरानी जारी
घटना के बाद से सीतारामडेरा क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और इलाके में गश्त तेज कर दी गई है। बच्ची के परिवार को फिलहाल सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
