गम्हरिया प्रखंड स्थित जेएफसी गोदाम में झुलसे ठेकेदार राजू सेनापति की मौत, गोदाम प्रबंधक की हालत नाजुक
रिपोर्ट:रांची डेस्क
सरायकेला-खरसावां, प्रतिनिधि गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित सरकारी अनाज गोदाम (जेएफसी गोदाम) में बीते मंगलवार को हुए भयावह अग्निकांड में झुलसे डीएसडी ठेकेदार राजू सेनापति की सोमवार को मौत हो गई। वे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के बर्न यूनिट में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे, लेकिन सोमवार को चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजू सेनापति की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और परिचितों में कोहराम मच गया। पूरा इलाका शोक में डूब गया है। इधर, इस अग्निकांड में गंभीर रूप से झुलसे गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा की स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है। वे भी टीएमएच में इलाजरत हैं, जहाँ डॉक्टरों की एक विशेष टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
कैसे घटी ये दुर्घटना
गत मंगलवार की दोपहर, गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित सरकारी अनाज गोदाम में अचानक आग लग गई थी। आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, परंतु प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट या गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैल गई।
जैसे ही धुआँ उठता दिखाई दिया, गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा और ठेकेदार राजू सेनापति तुरंत मौके पर पहुँचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान दोनों बुरी तरह झुलस गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ से दोनों को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच, जमशेदपुर रेफर किया गया था।
मौत की खबर से मचा कोहराम
राजू सेनापति की मौत की सूचना मिलते ही उनके गृह क्षेत्र सरायकेला सहित पूरे गम्हरिया क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा और गोदाम में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की माँग की है।
परिजनों का कहना है कि राजू सेनापति हमेशा जिम्मेदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। घटना के दिन भी उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना गोदाम और सरकारी संपत्ति की रक्षा के लिए कदम उठाया।
प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश
अग्निकांड की घटना को लेकर प्रखंड प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। गोदाम में आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है, जो जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी और गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
🕯️ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
राजू सेनापति के निधन से सरायकेला-खरसावां जिला ने एक कर्मठ ठेकेदार और नेक इंसान को खो दिया है। स्थानीय लोग, अधिकारी व सहकर्मी उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
