गया जी में 7 अक्टूबर को लगेगा रोजगार शिविर, 50 पदों पर होगी भर्ती 
1 min read

गया जी में 7 अक्टूबर को लगेगा रोजगार शिविर, 50 पदों पर होगी भर्ती 

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

बिहार:-गया जी, 4 अक्टूबर। श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अवर प्रादेशिक नियोजनालय, केंदुई, गया जी की ओर से आगामी 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष शिविर में AAMDHANE PRIVATE LIMITED कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार हेतु अभ्यर्थियों का चयन करेंगे।  

भर्ती विवरण  

इस रोजगार शिविर में कुल 50 पदों पर चयन किया जाएगा। इनमें दो प्रमुख क्षेत्रों लॉजिस्टिक्स और मैन्युफैक्चरिंग में भर्ती होगी।  

– लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में महिंद्रा और फ्लिपकार्ट में सीनियर एसोसिएट के 25 पदों पर चयन किया जाएगा।  

– मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में एमआरएफ टायर्स और याजाकी कंपनी में असेंबली ऑपरेटर पद के लिए 25 अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।  

 वेतनमान एवं सुविधाएं  

चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से ₹12,000 से ₹21,500 प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा। साथ ही उन्हें पीएफ, ईएसआईसी, फूड और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।  

पात्रता  

– आयु सीमा:18 से 30 वर्ष  

– शैक्षणिक योग्यता: 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा या बी.टेकउत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।  

– विशेष रूप से ITI पास युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है नौकरी पाने का।  

 शिविर की तिथि एवं स्थान 

 – तारीख: 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार)  

– समय: सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक  

– स्थान: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, केंदुई, गया जी 

इस रोजगार शिविर में आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील है कि वे अपने योग्यता प्रमाण पत्र बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि और समय पर नियोजनालय पहुँचे और रोजगार के इस अवसर का लाभ उठाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *