जमशेदपुर साकची संजय मार्केट में दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल  
1 min read

जमशेदपुर साकची संजय मार्केट में दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल  

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

दुकानदारों में आक्रोश, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कर रही जांच

जमशेदपुर। साकची थाना क्षेत्र के संजय मार्केट में शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक कुछ बाहरी युवक बाजार में पहुंचे और मामूली कहासुनी के बाद दो दुकानदारों पर बेरहमी से हमला कर दिया। घटना का पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बाजार के दुकानदारों और व्यवसायी समुदाय में भारी नाराजगी देखी गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार

यह घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब बाजार रोज की तरह गुलजार था। तभी 4-5 युवक अचानक बाजार में आए और दुकानदारों से किसी बात को लेकर बहस करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने दो दुकानदारों की बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट की यह घटना महज कुछ ही मिनटों में हुई, लेकिन इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार घटना के भय से अपनी दुकानें बंद कर मौके से निकल गए।

सीसीटीवी फुटेज से पहचान, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती  

घटना के बाद दुकानदारों ने साकची थाना पहुंचकर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और संजय मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पुलिस की एक विशेष टीम दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

व्यवसायियों और दुकानदारों में भय और आक्रोश 

मारपीट की घटना के बाद संजय मार्केट के सभी दुकानदारों में रोष है। उन्होंने साकची थाना पुलिस से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि यदि समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे दुकानें बंद कर विरोध-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

प्रशासन को चेतावनी, बाजार में सुरक्षा की मांग

व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि अपराधियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो आंदोलन किया जाएगा। दुकानदारों ने साकची थाने में ज्ञापन भी सौंपा और बाजार में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 पुलिस का बयान  

साकची थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाजार में व्याप्त रोष और दहशत को देखते हुए पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *