दीपिका पादुकोण बनीं 25 बरसों की सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार  
1 min read

दीपिका पादुकोण बनीं 25 बरसों की सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार  

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

IMDb ने जारी की इंडियन सिनेमा के 25 साल की रिपोर्ट  

मुंबई : इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) ने भारतीय सिनेमा के 25 वर्षों की लोकप्रियता को ध्यान में रखकर एक विशेष रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण ने सभी दिग्गज सितारों को पछाड़ते हुए सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार का खिताब अपने नाम कर लिया।  

IMDb ने यह रैंकिंग जनवरी 2014 से अप्रैल 2024 तक हर हफ्ते जारी होने वाली *वीकली पॉपुलैरिटी सूची के आधार पर तैयार की है। इस दौरान ऑनलाइन दर्शकों की पसंद, ट्रेंड्स और फिल्मी चर्चाओं को प्राथमिकता दी गई।  

शाहरुख दूसरे, ऐश्वर्या राय तीसरे स्थान पर 

रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान इस सूची में दूसरे नंबर पर रहे। वहीं लंबे समय से अपनी सुंदरता और अभिनय का जादू कायम रखने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन को तीसरा स्थान हासिल हुआ।  

 

टॉप-10 पॉपुलर सेलिब्रिटीज की सूची  

IMDb रिपोर्ट में सामने आए पिछले दशक के टॉप 10 लोकप्रिय भारतीय सितारे इस प्रकार हैं 

पहला स्थान : दीपिका पादुकोण  

दूसरा स्थान : शाहरुख खान  

तीसरा स्थान : ऐश्वर्या राय बच्चन  

चौथा स्थान : आलिया भट्ट  

पाँचवाँ स्थान : इरफान खान (दिवंगत)  

छठा स्थान : आमिर खान  

सातवाँ स्थान : सुशांत सिंह राजपूत (दिवंगत)  

आठवाँ स्थान : सलमान खान  

नौवाँ स्थान : ऋतिक रोशन  

दसवाँ स्थान : अक्षय कुमार  

इंडस्ट्री में खुशी की लहर  

प्रशंसकोंक कहना

रिपोर्ट के जारी होने के बाद दीपिका पादुकोण को लेकर प्रशंसकों का कहना है कि उन्होंने अपने काम और अदाकारी से यह मुकाम पूरी मेहनत और लगन से हासिल किया है। फिल्म समीक्षकों के अनुसार, यह सूची दर्शाती है कि दर्शकों की पसंद केवल बॉक्स ऑफिस सिंघम पर निर्भर नहीं रहती, बल्कि वैश्विक स्तर पर कलाकारों के प्रभाव, उनकी अदाकारी और फिल्मी चर्चाओं पर भी आधारित होती है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *