धनबाद गैंगवार कनेक्शन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रिंस खान गिरोह का शूटर गिरफ्तार
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
धनबाद पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर प्रिंस खान के शूटर रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा उर्फ रबी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी दामोदरपुर इलाके से हुई, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष जांच अभियान चलाया था। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार शूटर झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के राजाबांध का रहने वाला है।
इस संबंध में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने धनबाद थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपराधी की परेड भी करायी।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
डीएसपी आलम ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह का एक शूटर बाइक से धनबाद आ रहा है और किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर दामोदरपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान बाइक से आ रहा रबीउल पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन भगदड़ में बाइक फिसलकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर उसे हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।
कई आपराधिक घटनाओं में शामिल
पूछताछ में रबीउल इस्लाम ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह लंबे समय से प्रिंस खान और गोपी खान के लिए शूटर का काम कर रहा है। उसने खुलासा किया कि पिछले साल अक्टूबर 2024 में धनबाद के पांडरपाला निवासी जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या में वह शामिल था और घटना के वक्त घटना स्थल तक बाइक वही चला रहा था।
रबीउल ने यह भी खुलासा किया कि सोमवार को ही आरोपी ऋतिक खान ने उसे एक बाइक और पिस्टल उपलब्ध कराया था। उसके गिरोह के निर्देश पर ही रबीउल इस्लाम को किसी को गोली मारने के लिए धनबाद भेजा गया था।
चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने धनबाद थाना में प्रिंस खान, गोपी खान, ऋतिक खान और रबीउल इस्लाम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि ये अपराधी पेशेवर ढंग से हत्या और रंगदारी जैसे मामलों को अंजाम देते हैं।
डीएसपी नौशाद आलम ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता धनबाद में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है। ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी से शहर में बढ़ रहे आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। पुलिस के अनुसार, रबीउल से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों तक पहुंचने के लिए अभियान जारी रहेगा।
