सोना-चांदी की चमक बरकरार, मुनाफावसूली की भी संभावना  
1 min read

सोना-चांदी की चमक बरकरार, मुनाफावसूली की भी संभावना  

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले संकेतों और घरेलू मांग के बीच सोना और चांदी की कीमतों में तेजी का रुख कायम रहने की उम्मीद है। हालांकि, विश्लेषकों ने चेताया है कि सप्ताहांत तक मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।  

अंतरराष्ट्रीय संकेतों पर टिकी निगाहें  

विशेषज्ञों के अनुसार निवेशकों की पूरी नजर इस सप्ताह आने वाले वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर होगी, जिनमें प्रमुख हैं प्रमुख देशों के मैन्युफैक्चरिंग व सर्विस सेक्टर पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स)  सितंबर माह के लिए अमेरिका के रोजगार के आंकड़े  उपभोक्ता विश्वास (कंज्यूमर कॉन्फिडेंस) रिपोर्ट  इन आंकड़ों से न केवल डॉलर और बॉन्ड यील्ड की दिशा तय होगी, बल्कि सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं की मांग पर भी असर पड़ेगा।  

एमसीएक्स पर सर्वकालिक ऊंचाई  

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव शुक्रवार को भारी तेजी के साथ बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सोना 4,188 रुपये यानी 3.77% की तेजी के साथ 1,14,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ टिका। हफ्ते के दौरान मंगलवार को सोने ने 1,15,139 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है। चांदी की कीमतों में भी इसी तरह मजबूती देखने को मिली, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ा।  

विश्लेषकों का क्या कहना है?  

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस एवं मुद्रा शोध के उपाध्यक्ष प्रणव मेर का कहना है कि मौजूदा वैश्विक माहौल में सोना और चांदी दोनों में सकारात्मक गति जारी रहने की प्रबल संभावना है। हालांकि, लगातार हुई तेज बढ़त के बाद सप्ताहांत में कुछ हद तक मुनाफावसूली से इनकार नहीं किया जा सकता

निवेशकों की रणनीति  

बाजार के जानकारों का मानना है कि निवेशकों को फिलहाल सोने-चांदी में धीरे-धीरे निवेश करना चाहिए। दीर्घकालिक दृष्टिकोण से सोने की कीमतों में स्थिर बढ़त की संभावना बनी हुई है, लेकिन तात्कालिक मुनाफावसूली के दौर में सतर्क रहना जरूरी है।  

त्योहारों पर मांग को लेकर उम्मीदें  

नवरात्र और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के करीब आने से सोने की खरीदारी बढ़ने की भी संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू मांग में इजाफा सोने की कीमतों को और सहारा देगा। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *