बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलसे
बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलसे
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-2 में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि प्लांट में हॉट मेटल लेडल लेकर जा रही मिक्ष्चर क्रेन का रोप अचानक टूट गया। रोप टूटते ही भारी मात्रा में हॉट मेटल छलककर नीचे गिरने लगा, जिससे वहां काम कर रहे तीन मजदूर भयंकर रूप से झुलस गए।
झुलसे मजदूरों में ब्रजेश महथा, ओम प्रकाश महली और प्रवीन लहरी शामिल हैं, जो सभी ठेका मजदूर हैं। हादसे के बाद सभी को आनन-फानन में बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मौके पर बढ़ी अपरा तफरी
हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही कई मजदूर यूनियन नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लेने पहुंचे।
विधायक का प्रबंधन पर आरोप
घटना की जानकारी मिलने के बाद चंदनक्यारी विधायक उमाकांत रजक बीजीएच पहुंचे। उन्होंने प्रबंधन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा
यह हादसा प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है। मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। यहां तक कि कारखाना निरीक्षक ने पिछले दो सालों से किसी प्रकार का निरीक्षण भी नहीं किया है। आए दिन जो हादसे हो रहे हैं, उनमें मजदूरों की जान जा रही है। इस पर रोक लगनी चाहिए।
सहकर्मियों का दर्द
झुलसे हुए मजदूरों के सहकर्मी हरी ओम ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों की ओर कभी ध्यान नहीं दिया जाता। हादसे के समय मजदूरों के पास कोई सुरक्षित विकल्प नहीं था, जिसके कारण तीनों पूरी तरह से झुलस गए।
