रांची में BSNL 4G सेवाओं का विस्तार, 2750 गाँव होंगे हाई-स्पीड इंटरनेट से जुड़ें
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
रांची, 26 सितंबर दूरसंचार क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने झारखंड समेत पूरे देश में अपनी 4G सेवाओं का विस्तार करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को देशभर में BSNL 4G सेवाओं का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इसके पूर्व राजधानी रांची के दूरसंचार भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता झारखंड दूरसंचार के मुख्य महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल ने की। उन्होंने बताया कि राज्य में 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण और दुर्गम इलाकों को तेज़ इंटरनेट से जोड़ने के लिए ठोस पहल की गई है।
ग्रामीण नेटवर्क पर विशेष फोकस
योजना के मुताबिक झारखंड के 2750 गाँवों को 4G सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कुल 755 मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं। अब तक 652 टावर चालू कर दिए गए हैं जबकि शेष टावरों का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को भारत सरकार के डिजिटल भारत निधि से वित्तपोषित किया जा रहा है, वहीं राज्य सरकार ने टावर लगाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई है।
5G की ओर कदम
बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया कि 4G सेवाओं के शुभारंभ के तुरंत बाद नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। इससे झारखंड के उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और ई-गवर्नेंस क्षेत्र को नई ऊंचाई मिलेगी।
BSNL का गौरवशाली सिल्वर जुबली वर्ष
बीएसएनएल इस साल अपनी सिल्वर जुबली (25वीं वर्षगांठ) मना रहा है। इसी कड़ी में स्वदेशी 4G सेवाओं का देशव्यापी शुभारंभ एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है। कंपनी ने ऐलान किया कि आने वाले महीनों में राज्य के दूर–दराज़ गाँवों तक कनेक्टिविटी पहुँचाकर डिजिटल विभाजन को खत्म करने की दिशा में भरपूर प्रयास किए जाएंगे।
क्या बोले अधिकारी
मुख्य महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल ने कहा झारखंड के हर कोने में डिजिटल कनेक्टिविटी पहुँचाना BSNL की प्राथमिकता है। ग्रामीण युवाओं, किसानों और आम नागरिकों तक तेज़ और सुरक्षित इंटरनेट पहुँचने से राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
