दिव्यांगजनो को बांटे गए सहायक उपकरण
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
जमशेदपुर सामाजिक सरोकार और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत शनिवार को जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांगजनो के बीच सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से व्हीलचेयर, बैसाखी और अन्य जरूरी उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे और उपकरण प्राप्त कर खुशी जाहिर की।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू जुगस्लाई के विधायक मंगल कालिंदी प्रखंड प्रमुख पानी सोरेनसहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सांसद ने कहा की सारी योजनाओं का लाभ सारे व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि दिव्यांग भाई-बहनों को सहायक उपकरण मिलने से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार दिव्यांगजनो के लिए पेंशन, कौशल विकास और स्वरोजगार से जुड़ी कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
विधायक पूर्णिया साहू ने कहा दिव्यांग बोझ नहीं है
वहीं विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि दिव्यांगजनों को सहयोग और सम्मान देने से समाज की सच्ची सेवा होती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दिव्यांगजन को बोझ न समझें, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें।
CSR की अहम भूमिका
जमशेदपुर रूर इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा यह कार्यक्रम अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किया जा रहा है। संस्था का मानना है कि विकास तभी सार्थक है जब समाज के हर वर्ग को समान अवसर और सहयोग मिले।
लाभार्थियों की प्रतिक्रिया 
सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि अब उन्हें चलने-फिरने और रोजमर्रा के कार्य करने में आसानी होगी। कई लोगों ने कहा कि इससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और वे समाज की मुख्यधारा से बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे।
