खिजरसराय में नौवीं के छात्र ने फल्गु नदी में लगाई छलांग, SDRF कर रही तलाश  
1 min read

खिजरसराय में नौवीं के छात्र ने फल्गु नदी में लगाई छलांग, SDRF कर रही तलाश  

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

खिजरसराय (गया)। शुक्रवार सुबह खिजरसराय प्रखंड के केनी पहाड़ के पास श्रीपुल से नौवीं कक्षा के छात्र ने फल्गु नदी में छलांग लगा दी। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।  

 

छात्र की पहचान15 वर्षीय निरंजन कुमार, निवासी बड़की बेलदारी गांव, खिजरसराय बाजार, के रूप में हुई है। वह सुबह लगभग 7 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन श्रीपुल पहुंचने के बाद उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी।  

पुल के किनारे से उसका स्कूल बैग, चप्पल और घड़ी बरामद की गई। राहगीरों ने जब बैग उठाया तो उसमें रखा आईडी कार्ड मिला, जिसकी मदद से छात्र की पहचान कर परिजनों और खिजरसराय थाना पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।  

गोताखोर और SDRF की टीम जुटी  

सूचना मिलते ही खिजरसराय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की जानकारी अंचलाधिकारी चंदन कुमार को दी। फिलहाल गिरिराज गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी छात्र की तलाश में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक निरंजन का कोई अता-पता नहीं चल पाया है।  

मौके पर नीमचक बथानी के एसडीओ केशव आनंद, पुलिस पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह और खिजरसराय थाना प्रभारी मुकेश कुमार दलबल के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि नदी में तेज धार और गहराई होने के कारण सर्च अभियान को कठिनाई हो रही है। स्थानीय मछुआरों और ग्रामीणों की भी मदद ली जा रही है।  

परिवार में गहरा सदमा  

निरंजन तीन भाइयों में सबसे छोटा था और नौवीं कक्षा का छात्र था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन गहरे सदमे में हैं।  

गुरुवार को भी हुई थी त्रासदी  

गौरतलब है कि इसी जगह पर गुरुवार को बेलागंज के पांच छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी। लगातार दो दिनों में हुई इन घटनाओं के बाद इलाके में भय और दहशत का माहौल है। लोगों की मांग है कि प्रशासन तुरंत ऐसे पुल और नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करे ताकि इस तरह की त्रासदियां दोबारा न हों।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *