भारत बनाम पाकिस्तान : एशिया के इतिहास के इस पहले फाइनल पर टिकी सबकी निगाहें 
1 min read

भारत बनाम पाकिस्तान : एशिया के इतिहास के इस पहले फाइनल पर टिकी सबकी निगाहें 

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

रांची/नई दिल्ली : एशियाई क्रिकेट जगत रविवार को इतिहास बनने का गवाह बनेगा, जब पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों में रोमांच चरम पर है। टिकट से लेकर प्रसारण अधिकार तक, हर जगह इस मैच को लेकर जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है।  

 भारत की तैयारी 

शुक्रवार को भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का मैच खेला, जिसे टीम मैनेजमेंट ने फाइनल से पहले रिहर्सल मानकर रणनीति परखने के लिए इस्तेमाल किया। कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम का लचीलापन और गेंदबाजों की फिटनेस को परखने पर खास जोर दिया।  बल्लेबाजों में शुभमन गिल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का फार्म टीम की ताकत माना जा रहा है। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव का प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है। टीम के सूत्रों के मुताबिक, भारत का फोकस बल्लेबाजों पर शुरुआती दबाव बनाने और पावरप्ले में रन गति पर अंकुश रखने पर है।  

पाकिस्तान का आत्मविश्वास  

पाकिस्तान की टीम ने पिछले दिनों भारत के खिलाफ मिली दो हार (14 और 21 सितंबर) से सबक लेते हुए अपनी रणनीति बदली है। कोच ने खिलाड़ियों से कहा है कि पुरानी हार भूलकर आत्मविश्वास और आक्रामक क्रिकेट पर ध्यान दें। बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी की रीढ़ माने जा रहे हैं। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ भारत के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती हो सकते हैं। अतिरिक्त अभ्यास सत्रों में पाकिस्तान ने खासतौर पर फील्डिंग और डेथ ओवर्स पर फोकस किया है।  

हाईवोल्टेज टकराव की तैयारी 

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से ही हाईवोल्टेज ड्रामा और भावनाओं से भरा होता है। स्टेडियम से लेकर टीवी स्क्रीन तक, करोड़ों दर्शक इसे सिर्फ खेल नहीं बल्कि गर्व और आत्मसम्मान से जोड़कर देखते हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह मैच मैच से बढ़कर दोनों टीमों के मानसिक साहस की परीक्षा भी होगा।  

हालिया रिकॉर्ड भारत के पक्ष में  

पिछले कुछ वर्षों में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है। चाहे विश्व कप हो या एशिया कप, भारतीय टीम ने अहम मौकों पर पाकिस्तान को पछाड़ा है। यही कारण है कि रविवार के फाइनल में भी टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान की गेंदबाजी क्षमता और बल्लेबाजों का फॉर्म मुकाबले को रोमांचक बना सकता है।  

 दर्शकों की धड़कनें तेज  

स्टेडियम के बाहर टिकटों को लेकर जबरदस्त उत्साह है। कई शहरों में क्रिकेटप्रेमी मैच शुरू होने से पहले ही टीवी स्क्रीन की बुकिंग और सामूहिक देखने के तैयारी शुरू कर चुके हैं। रविवार को बाजारों से लेकर मोहल्लों तक, जगह-जगह क्रिकेट की चर्चा और उत्साह देखने को मिलेगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *