जमशेदपुर: अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 18 हजार किलो जावा महुआ और 120 लीटर शराब बरामद  
1 min read

जमशेदपुर: अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 18 हजार किलो जावा महुआ और 120 लीटर शराब बरामद  

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटाबांकी पहाड़ी इलाकों में चला उत्पाद विभाग का अभियान

जमशेदपुर। अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटाबांकी के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान संचालित हो रही महुआ चुलाई शराब की दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। मौके से करीब 120 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब और लगभग 18 हजार किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया, जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया।  

पूरे इलाके में चला तलाशी अभियान

अभियान सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि शराब बनाने के लिए बड़ी मात्रा में जावा महुआ को मिट्टी में गाड़कर रखा गया था। टीम ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाकर इसे जब्त किया। बाद में इसे भी विनष्ट कर दिया गया। 

शराब भट्टी को किया गया ध्वस्त

छापेमारी के दौरान कई अस्थायी शराब भट्टियां पूरी तरह ध्वस्त कर दी गईं। विभाग ने बताया कि इस पूरे अभियान में तीन लोगों की संलिप्तता पाई गई है। तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

लंबे अवधि से चल रहा था यह अवैध धंधा

अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई अवैध चुलाई के कारोबारियों को सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई है। विभाग ने साफ किया है कि जिले में किसी भी स्तर पर अवैध शराब बनाने या बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि छोटाबांकी और उससे सटे कई पहाड़ी इलाकों में लंबे समय से अवैध तरीके से महुआ चुलाई शराब का धंधा चलने की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों ने भी बार-बार इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया था। प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव और आसपास के क्षेत्रों में राहत का माहौल है।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *