बिहार (गया जी–जिला) गुरुवा थाना क्षेत्र के नावाखाप में सरकारी स्कूल भवन को नुकसान पहुँचाने की कोशिश
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
गुरुवा (राजन पंचायत) – गुरुवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नावाखाप गाँव में स्थित सरकारी स्कूल भवन को बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुँचाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण रोज़ की तरह स्कूल प्रांगण के आसपास पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि स्कूल के बरामदे के पिलर को तोड़ने की कोशिश की गई है।
ग्रामीणों का कहना है
ग्रामीणों के अनुसार, यह शरारत रात के अंधेरे में की गई है, ताकि किसी को इसकी भनक न लगे। हालांकि पिलर पूरी तरह से नहीं टूटा, लेकिन उसमें दरारें और क्षति स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सरकारी स्कूल भवन पूरे गाँव और आसपास के बच्चों की पढ़ाई का एकमात्र बड़ा केंद्र है। यहाँ कई ग्रामीण परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। ऐसे में भवन को नुकसान पहुँचाना न केवल सरकारी संपत्ति पर हमला है, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है।
गाँव के कई जागरूक लोगों ने कहा कि इस तरह की करतूत असामाजिक तत्वों की है, जो नहीं चाहते कि गाँव के बच्चे शिक्षा की रोशनी पाएँ।
