पीएम मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी शुरू, 2 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया  
1 min read

पीएम मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी शुरू, 2 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया  

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है और यह 2 अक्टूबर तक चलेगी। इस नीलामी में देश-विदेश से मिले सैकड़ों उपहारों को शामिल किया गया है। इनसे प्राप्त राशि का उपयोग नमामि गंगे अभियान सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में किया जाएगा।  

नीलामी में शामिल प्रमुख उपहार  

राम मंदिर का चाँदी का मॉडल आधार मूल्य 5.5 लाख रुपये तय किया गया है।  

देवी भवानी की मूर्ति आधार मूल्य 1 करोड़ 39 लाख 5000 रुपये रखा गया है।  

कमधेनु की मूर्ति से सजा जहाज का मॉडल भी सूची में शामिल है।  

लकड़ी से बना चरखा गांधीजी के स्वदेशी आंदोलन का प्रतीक माने जाने वाले इस उपहार की खास अहमियत है।  

कैलाश मंदिर (एलोरा) की पेंटिंग बुद्ध के प्रेम का चित्र और जी20 शिखर सम्मेलन का पोस्टर भी नीलामी सूची में रखे गए हैं।  

प्रक्रिया की खास बातें  

नीलामी पूरी तरह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। सभी नीलामी योग्य उपहार ई-कैटलॉग में प्रदर्शित किए गए हैं। बोली लगाने वाले व्यक्ति को पंजीकरण कर ऑनलाइन बोली लगानी होगी। सर्वाधिक बोली लगाने वाले प्रतिभागी को संबंधित उपहार प्रदान किया जाएगा।  

इस नीलामी को लेकर सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री को मिले ये उपहार केवल स्मृति चिन्ह नहीं हैं बल्कि भारत की विविध संस्कृति और आस्था का प्रतिबिंब हैं। इन्हें नीलामी के माध्यम से आम लोग भी संग्रहित कर सकते हैं और साथ में गंगा संरक्षण जैसे समाजोपयोगी कार्यों में योगदान दे सकते हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *