रांची पुलिस मुख्यालय के डेटा सेंटर में लगी आग
रिपोर्ट:-रची डेस्क••••••
रांची राजधानी में स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में मंगलवार सुबह आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। यह आग मुख्यालय परिसर के धुर्वा स्थित भवन के डाटा सेंटर के ठीक ऊपर बने डेवलपमेंट रूम में लगी। बताया जा रहा है कि हादसे में कमरे में रखी वायर केबल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।
कैसे लगी आग
सुबह अचानक कमरे से धुआं उठने लगा, जिसके बाद कर्मचारियों ने तुरंत अलार्म बजाकर अधिकारियों को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट ही आग लगने की वजह हो सकती है।
समय रहते आग पर काबू
घटना की गंभीरता देखते हुए मुख्यालय प्रबंधन ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को पूरी तरह बुझा लिया। टीम ने आसपास के अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों को भी सुरक्षित करने के लिए कूलिंग ऑपरेशन चलाया, ताकि कहीं भी आग दोबारा भड़क न सके।
नुकसान का आकलन
वर्तमान में यह साफ नहीं है कि आग से कितना वित्तीय नुकसान हुआ है। हालांकि, राहत की बात यह है कि आग केवल डेवलपमेंट रूम तक ही सीमित रही और डाटा सेंटर को किसी बड़े नुकसान से बचा लिया गया। अधिकारी इस बात का भी आकलन कर रहे हैं कि घटना के चलते पुलिस मुख्यालय की तकनीकी सेवाओं पर कहीं कोई असर तो नहीं पड़ा।
मौके पर जांच
घटना के बाद पुलिस और तकनीकी विशेषज्ञों ने मौके का जायजा लिया। आग लगने के सही कारणों की जांच के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और वायरिंग सिस्टम को खंगाला जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च स्तर पर सौंपी जाएगी।
कर्मचारी सुरक्षित
सबसे राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर मौजूद सभी कर्मियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
