सीपी राधाकृष्णन आज लिए 15 वे उपराष्ट्रपति का सपथ ग्रहण
रिपोर्ट:-रांचीडेस्क••••••
सीपी राधाकृष्णन ने आज देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई विशिष्टजन मौजूद रहे। उन्होंने हाल ही में झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया और उनका व्यक्तित्व सादगी, प्रशासनिक दृढ़ता और साफ-सुथरी छवि के लिए जाना जाता है।
झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्यकाल
सीपी राधाकृष्णन ने 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में कार्य किया इस दौरान उन्होंने शिक्षा और प्रशासन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शपथ दिलाई थी कार्यकाल कुल 1 वर्ष 5 माह 13 दिन का रहा।
व्यक्तित्व और छवि
सीपी राधाकृष्णन का व्यक्तित्व अनुशासित, सादा, और साफ छवि वाला माना जाता है वे खेलों, विशेष रूप से टेनिस और दौड़ में रुचि रखते हैं और कॉलेज स्तर पर चैंपियन भी रहे हैं। लोग उन्हें “कोयंबटूर का वाजपेयी” भी कहते हैं, क्योंकि वे कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं आरएसएस और जनसंघ के पुराने सदस्य रहे, और 2004-2007 तक भाजपा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।
मूल निवास
उनका जन्म तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर जिले में 20 अक्टूबर 1957 को हुआ था।
शिक्षा और योग्यता
सीपी राधाकृष्णन ने वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में स्नातक की डिग्री तथा पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।
