बिहार में अब ओछी राजनीतिक शुरू हो गई है
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
बिहार से आई बड़ी राजनीतिक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का एआई से बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में मोदी की मां यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि, “बेटा, मुझे राजनीति में क्यों घसीट रहे हो। पहले नोटबंदी में लाइन में खड़ा किया और अब बैनर में छपवाकर मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। यह सब बंद करो।”
विवाद की गूंज
इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीति में तूफान मच गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह कांग्रेस पार्टी की “नीच हरकत” है, जिसमें प्रधानमंत्री की मां को बदनाम कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ अनैतिक हैं बल्कि समाज में गलत संदेश देती हैं।
जदयू और भाजपा की आलोचना
जदयू ने भी कांग्रेस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि विपक्ष जनता का विश्वास खो चुका है और अब परिवारजन को लेकर ऐसी साजिशों पर उतर आया है। एनडीए के नेताओं का कहना है कि लोकतंत्र में मतभेद और विरोध अपनी जगह है, लेकिन “परिवार को राजनीतिक लड़ाई में घसीटना बेहद शर्मनाक है।”
कांग्रेस की सफाई
वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा जानबूझकर उन पर आरोप लगा रही है। पार्टी के कुछ नेताओं ने बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस का इस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है और भाजपा मुद्दों से भटकाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
जनता में चर्चा
इस घटना ने आम जनता में भी चर्चा छेड़ दी है। लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक तरफ कुछ लोग इस वीडियो को भाजपा के लिए सहानुभूति बटोरने वाला बता रहे हैं, तो दूसरी ओर विपक्षी दल इसे जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाने की रणनीति कह रहे हैं।
प्रशासनिक रुख
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की पड़ताल साइबर सेल को सौंपी जा सकती है। जांच होगी कि वीडियो असल में किसने बनाया और फैलाया। भारतीय राजनीति में एआई जनरेटेड सामग्री के इस्तेमाल पर यह एक और बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
