दो सगी बहनों ने कोसी नदी में लगाई छलांग एक की शव मिला दूसरा का खोज जारी
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
बिहार:-मधुबनी जिले से दिल दहला देने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। पारिवारिक कलह से परेशान होकर दो सगी बहनों ने कोसी नदी में छलांग लगा दी जिसमें एक बहन की मौत हो गई, जबकि दूसरी की तलाश अभी जारी है।
सगी बहनों ने की खूदकुशी
मामला मधुबनी थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतर खोरियाटोल गांव का है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे यह दर्दनाक घटना हुई। जानकारी के अनुसार परिवारिक विवाद से आहत होकर गांव की दो बहनें नदी किनारे पहुंचीं और अचानक कोसी नदी में कूद गईं।
एक शव बरामद दूसरा लापता
डूबने से मौत हुई छोटी बहन की पहचान संजू कुमारी (18 वर्ष) के रूप में की गई है बड़ी बहन सुषमा कुमारी नदी में लापता है और उसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है।
मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ की टीम
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग नदी किनारे जुट गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर खोज अभियान शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद संजू कुमारी का शव बरामद कर लिया गया। वहीं, सुषमा की तलाश जारी है और गोताखोर लगातार नदी में खोजबीन कर रहे हैं।
क्या थी वजह
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घर में किसी बात को लेकर पारिवारिक कलह चल रहा था। दोनों बहनें इसी विवाद से मानसिक रूप से आहत थीं। बताया जा रहा है कि इसी तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, लापता बहन की खोज के लिए लगातार अभियान चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि खोजबीन पूरी होने तक टीम मौके पर तैनात रहेगी।
गांव में मातम
घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी और रिश्तेदार पीड़ित परिवार के घर जुटकर सांत्वना दे रहे हैं।
