अवैध बालू और बालू से मिलनेवाली लेवी को लेकर एक बार फिर कई गैंग आमने सामन,आलोक गिरोह के द्वारा एक वीडियो भी वायरल
1 min read

अवैध बालू और बालू से मिलनेवाली लेवी को लेकर एक बार फिर कई गैंग आमने सामन,आलोक गिरोह के द्वारा एक वीडियो भी वायरल

रांची:छापर बालू घाट में कभी भी खुनी संघर्ष देखने को मिल सकता है। अवैध बालू और बालू से मिलनेवाली लेवी को लेकर एक बार फिर कई गैंग आमने सामन है। बकायदा इसे लेकर एक बार फिर आलोक गिरोह खुद को संगठित कर अपनी उपस्थिति दर्ज करने म जुटा है।

वर्चस्व और लेवी उगाही को लेकर गिरोह एक्टिव

आलोक गिरोह छापर बालू घाट पर अपना वर्चस्व जाहिर करने में जुटा है। इसे लेकर ही बालू घाटों में अपने वर्चस्व और लेवी उगाही को लेकर गिरोह एक्टिव है। आलोक गिरोह के द्वारा एक वीडियो भी वायरल किया गया है जो बताता है कि गिरोह अपना वर्चस्व कायम करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। बकायद इस वीडियो में खड़ा शख्स कहता है आलोक गिरोह का वो सदस्य है उसका नाम भवानी सिंह है और जो भी भैरव सिंह का बात नहीं मानेगा उसे मार दिया जाएगा वही इसके साथ ही मो0 राजन नामक व्यक्ति को भी इस वीडियो के माध्यम से धमकी दी गई है। साथ ही कार्बाइन से फायर भी किया गया है।

रांची पुलिस हुईं एक्टिव

वही मामला संज्ञान में आने के बाद रांची पुलिस एक्टिव हो गई है और इलाके में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाने के साथ ही अपराधी की शिनाख्त की आही और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

बालू की लेवी को लेकर बुढ़मू इलाके में पूर्व में भी हो चुकी हैं हिंसा

आपको बताते चले की बालू की लेवी को लेकर बुढ़मू इलाके में पूर्व में भी हिंसा हो चुकी है वर्चस्व की जंग में बुढ़मू बंद तक भी कार्य जा चुका है ऐसे में बुढ़मू में एक बार फिर बालू के खेल में खून बहने की आशंका बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *