
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में रेड जोन,अगले कुछ दिनों में बारिश भारी, मौसम विभाग की चेतावनी
रांची:झारखंड में मानसून अब अपने पूरे रंग में है.राजधानी रांची समेत राज्य के कई ज़िलों में अगले कुछ दिनों तक जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.वही बिहार से सटे हुए झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश के भी चेतावनी दी गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं.मानसून और ज्यादा सक्रिय रहेगा, और इसके साथ ही भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग ने झारखंड को तीन जोन में बांट दिया है — येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट….
मतलब साफ है — कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, वहीं कुछ इलाके तेज़ बारिश होगी.मौसम विभाग ने लोगों से अपील है — घरों से बाहर निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लें… नदियों, पुलों और फॉल और जलभराव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें.