
पिठोरिया में सरहुल जुलूस के दौरान हुए विवाद मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रांची-पतरातू रोड जाम……
रांची : रांची के पिठोरिया में सरहुल जुलूस के दौरान हुए विवाद को लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने आज रांची पतरातू रोड को जाम कर दिया है। दुकानों को भी बंद करा दिया गया है। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने भी प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो पिठोरिया चौक को बंद करायेंगे।