
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना ने क्या विधि विधान के साथ किया पूजा अर्चना,सरना धर्मावलंबियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन………..
रांची:प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन मुख्य सरना स्थल सिरम टोली पहुंचे. यहां दोनों ने पारंपरिक रीति रिवाजके साथ सरहुल की पूजा की.वही सिरामटोली सरना स्थल पर मौजूद सरना धर्मावलंबियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. सरना धर्मावलंबियों ने समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की की मंच पर उपस्थिति का विरोध जताया.प्रशासनिक अधिकारी मामले को शांत करने की कोशिश में जुटे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
वही मुख्यमंत्री हेमंत के विरोध किए जाने पर रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री का विरोध नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे समाज में एक गलत मैसेज जाता है
बता दे कि पिछले एक महीने से रांची में बन रहे डोरंडा-सिरमटोली फ्लाईओवर और सरना स्थल विवाद का केंद्र बना हुआ है. कई आदिवासी संगठन सिरमटोली सरनास्थल के मुख्य द्वार के सामने बने फ्लाईओवर के रैंप का विरोध कर रहे हैं.