
बीजेपी नेता अनिल टाइगर पंचतत्व में विलीन, कैबिनेट के मंत्री और राजनीतिक दलों के नेताओं ने दी अंतिम श्रद्धांजली……….
रांची:बीजेपी नेता अनिल टाइगर गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. रांची के कांके थाना क्षेत्र के गागी खटंगा के जुमार नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास,वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर,श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव,पेय जल मंत्री योगेन्द्र प्रताप,आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, मांडू विधायक तिवारी महतो, रामगढ़ विधायक ममता देवी, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विधायक जयराम महतो, झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता समेत अन्य श्मशान घाट पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद अंत्येष्टि की गयी.
बीजेपी नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों ने बुधवार (26 मार्च 2025) की दोपहर में रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोली उनकी कनपटी में लगी थी. गंभीर हालत में उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के बाद रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सरेआम हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने कांके चौक जाम कर दिया था. रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मनातू रिंग रोड से एक शूटर को अरेस्ट कर लिया था. राजनीतिक दलों ने हत्या के खिलाफ आज (27 मार्च 2025) को झारखंड बंद का ऐलान किया था. बीजेपी और आजसू ने रांची बंद की घोषणा की थी और जदयू ने बंद का समर्थन किया था. गुरुवार को सड़क पर उतर कर राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन किया.
अनिल टाइगर हत्याकांड के खिलाफ पूरे राज्य में आक्रोश है. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हमला बोला. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने रिम्स में दिवंगत अनिल टाइगर के परिजनों से मुलाकात की थी और उन्हें ढाढ़स बंधाया था. बीजेपी नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार से सवाल किया था कि आखिर किसके संरक्षण में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं? ये हत्याकांड राज्य सरकार की नाकामी है.