
पूर्व जिला परिषद सह बीजेपी नेता अनिल टाइगर का अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या,कल 27 मार्च को रांची बंद का आह्वान……
रांची:रांची के कांके इलाके में जिला परिषद के पूर्व सदस्य और बीजेपी नेता अनिल टाइगर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद अनिल टाइगर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है¹।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कांके चौक को जाम कर दिया है और एक अपराधी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
आजसू पार्टी ने अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में कल रांची बंद का आह्वान किया है। अनिल टाइगर कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष 6 बार चुने गए थे, साथ ही वे बीजेपी ग्रामीण जिला महामंत्री और कुड़मी समाज के नेता भी थे।