NEET 2024 परीक्षा की जांच CBI और ED करने की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने की मांग
1 min read

NEET 2024 परीक्षा की जांच CBI और ED करने की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने की मांग

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने NEET एग्जाम मे हुई गड़बड़ी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 4 जून को देश का परिणाम निकला और निट का भी रिजल्ट निकला। रांची के एक मेधावी छात्र ने भी नीट परीक्षा में 720 मे 720 मिला ये गौरव का क्षण था हम सभी के लिए लेकिन कुछ देर के बाद 720 का फिगर सामने आया तो सपने टूट गए। उस दिन यानि 4 जून को दो भरस्टाचार किए गए। एक निट का और दूसरा सेंसेक्स का जहां 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए। केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इस केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में 41 बार विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लिक हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि सभी का परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों के लीक का संबंध गुजरात और राजस्थान से है। गुजरात की एक लॉबी इसमें काम करती है। झामुमो की और से इस पूरे परीक्षा की प्रभावी सीबीआई जाँच की मांग करता है। चूंकि इस मामले पर बहुत बड़े पैमाने पर पैसे का लेनदेन हुआ है इसलिए ED से भी जाँच की मांग करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *