
बिजली और पानी के सप्लाई के लचर व्यवस्था के विरोध में आज भारतीय जानता युवा मोर्चा
जून के दूसरे सप्ताह में पहुँचने के बाद भी देश के कई राज्य भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। झारखंड में भी कई ज़िलों में पारा ४०-४५ के आस पास घूम रहा है । ऐसे में । पंखे – कूलर के सहारे ही अधिकतर लोग गर्मी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भीषण गर्मी के इस मौसम में लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है । राँची के कई इलाक़ों में दिन के ५-६ घंटे से ज़्यादा बिजली ग़ायब रही है।
बिजली और पानी के सप्लाई के लचर व्यवस्था के विरोध में आज भारतीय जानता युवा मोर्चा, राँची महानगर ने हरमू चौक पर मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना था कि बिजली की आपूर्ति में लापरवाही की वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। यदि राज्य सरकार मूलभूत सुविधाएँ भी नागरिकों को प्रदान नहीं कर सकती तो उन्हें सरकार में बने रहने का कोई हक़ नहीं है । मौक़े पर उपस्थित कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भारतीय जानता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक राज ने कहा सरकार को चेतावनी दी है कि यदि एबल सात दिनों के भीतर बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं बहाल होती है तो सात दिन के बाद भारतीय जानता युवा मोर्चा को मजबूरन बिजली विभाग के दफ़्तरों की तालाबंदी करनी होगी। इस मौक़े पर भारतीय जानता पार्टी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री के के गुप्ता जी , युवा मोर्चा राँची महानगर के महामंत्री सचिन पीयूष , मीडिया प्रभारी अक्षय पल्लव और इनके साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे इनमें राहुल सिन्हा चंकी, साहित्य पवन शुभम् जयसवाल आशीष अग्रवाल उज्जवल मिश्रा सचिन साहू मनोज तिर्की सुमित साहू धर्मेन्द्र शुक्ला वरुण कुमार रूपक मिश्रा अमन जयसवाल भूपेन्द्र जी प्रमुख रूप से दिखे ।
Related Posts

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुलाई आपात बैठक……

रांची के डोरंडा क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा को लेकर कल होगा मॉक ड्रिल, अपराह्न 4:00 से अपराह्न 7:00 तक होगा मॉक ड्रिल……..
