
एनडीए या इंडिया कीसपे जनता ने जताया भरोसा ?
लोक सभा चुनाव 2024 का परिणाम चार जून को देश के सामने होगा इससे पहले एक जून को आख़िरी चरण का मतदान संपन्न हुआ और उसके बाद से ही आकलनों का दौर चालू हो गया ,एक बार फिर से जितने भी सर्वे हैं लोक सभा चुनाव 2024 में NDA की सरकार बनती हुई नज़र आ रही है, जहाँ मुख्यता सभी सर्वे NDA को 300 लेकर 370 सीटें तक दिखा रही है वहीं इंडिया गठबंधन को 150 लेकर 200 सीटों का आंकलन रखा गया है ,हालाँकि इस पूरे सर्वे के इतर इंडिया गठबंधन सीधे – सीधे इन एग्ज़िट पोल्स को सिरे से ख़ारिज कर रही है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमाम एक्जिट पोल को मोदी एग्ज़िट पोल बताया है और उन्होने ये दावा किया है कि इस बार भारत की जनता ने इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दिया है और गठबंधन पर अपना विश्वास जताया है ।
राहुल गांधी ने कहा 4 जून को इंडिया गठबंधन सरकार बना रही है ,राहुल गांधी ने 295 सीट हासिल करने का दावा किया है। अब पूरे देश को इन्तज़ार चार जून का है जब ये तस्वीर साफ़ हो जाएगी कि 2024 में जनता ने एक बार फिर से किस पर भरोसा जताया है ,क्या जनता ने एक बार फिर से मोदी सरकार को मौक़ा दिया है या इंडिया गठबंधन पर अपना विश्वास जताया है।