
झारखण्ड के 14 लोक सभा सीटों पर लोगों की होगी विशेष नज़र
4 जून 2024 को यह तस्वीर साफ़ हो जाएगी की कौन होगा भारत का अगला प्रधानमंत्री लेकिन इसके साथ ही झारखंड पर सबकी पैनी नज़र है कि 14 लोक सभा सीटों में इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें आ रही है।
इसकी वजह साफ़ है जिस तरीक़े से चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में भेजा जाता है,और झारखंड की राजनीति में उनकी धर्म पत्नी कल्पना सोरेन अपना पहला क़दम रखती है| राजनीतिक पंडितों का मानना है कि बहूत ही कम समय में कल्पना सोरेन ने मज़बूती से अपने पक्ष को जनता के सामने रखा और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने की प्रक्रिया को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है, रैलियों में भीड़ कल्पना सोरेन को सुनने और देखने की होड़ और कल्पना सोरेन का आत्मविश्वास ये संकेत दे रहा है कि झारखंड में कुछ सीटें NDA को गंवानी पड़ सकती है,हाँ हम अपने आंकलन के हिसाब से कुछ बिंदुओं को सामने रख रहे हैं जो इस बार के लोकसभा चुनावों में ख़ासकर झारखंड में प्रभाव डाल सकता है|
- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जेल प्रकरण
- कल्पना सोरेन का राजनीति में क़दम रखना
- संताल में JMM की ज़मीनी पकड़
- इंडिया गठबंधन का झारखंड में ज़ोर लगाना
हालाँकि अगर हम तमाम एक्जिट पोल के रिज़ल्ट को देखे तो
NDA-INDIA
08-06
10-04
12-02
का आकलन सामने नज़र आ रहा है अब सब को इन्तज़ार है चार जून का.साथ ही अब देखना ये है कि जिस तरीक़े से कल्पना सोरेन ने अपनी उपस्थिति हर जगह दर्ज कराई है इसका फ़र्क़ रिज़ल्ट में कितना आता है ।क्या इंडिया गठबंधन को झारखंड में 2019 के मुक़ाबले ज़्यादा सीटें मिलती है या सीटें उतनी ही रहती है या फिर सीटें कम हो जाती है………