मोकामा-पंडारक में तनाव: जन सुराज कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बवाल, पथराव और फायरिंग से माहौल गरमाया
1 min read

मोकामा-पंडारक में तनाव: जन सुराज कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बवाल, पथराव और फायरिंग से माहौल गरमाया

रिपोर्ट :रांची डेस्क 

मोकामा (पटना), शुक्रवार:जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद शुक्रवार को मोकामा और पंडारक क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे तारतर गांव से शवयात्रा निकली। दोपहर करीब पंडारक पहुंचते ही दो गुटों में झड़प हो गई, जिसके बाद पथराव और भगदड़ मच गई।  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई हालांकि प्रशासन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और अनेक लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और अतिरिक्त बल तैनात किया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दुलारचंद का शव बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां शाम साढ़े पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।  

परिवार का आरोप, शव में गोली का निशान; धारा 144 लागू  

परिवारजनों ने दावा किया कि शव से गोली निकली है और उनका कंधा टूटा हुआ था। घटना के बाद प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।  

गुरुवार रात दुलारचंद यादव की हत्या उस समय हुई थी जब वे घर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाकर आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की थी।  

राजनीतिक रंग गहराया, जन सुराज ने जदयू पर लगाया आरोप  

पुलिस ने जन सुराज पार्टी के आरोपों के आधार पर जदयू नेता अनंत सिंह, उनके भतीजे राजवीर और कर्मवीर सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। घटना को लेकर जन सुराज पार्टी ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है।  

पार्टी सूत्रों के अनुसार, दुलारचंद यादव उस वक्त जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे। इस बीच गुरुवार को ही राजद उम्मीदवार वीणा देवी की कार पर भी पथराव हुआ था, जिससे माहौल और गरमा गया।  

अनंत सिंह ने एक बयान में सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा, “यह मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश है, मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।”  

चुनाव आयोग ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट  

इस बीच निवाचन आयोग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने कहा है कि इस संवेदनशील हत्या की तेजी से जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।  

प्रशासन अलर्ट, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती  

बाढ़, मोकामा और पंडारक थाने की पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है। अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की गई है। स्थानीय प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *