मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिथिला में किया भव्य रोड शो
रिपोर्ट:रांची डेस्क
फिर कहा न्याय के साथ विकास हमारी सरकार की पहचान
पटना/समस्तीपुर, शुक्रवार बाढ़ और रुक-रुक कर होने वाली बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सड़क मार्ग से 250 किलोमीटर से अधिक लंबी यात्रा कर मिथिला क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भव्य रोड शो किया। उन्होंने जनता से सीधे संवाद स्थापित कर एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।
मुख्यमंत्री पटना से सड़क मार्ग से रवाना हुए। खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिससे समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले में प्रस्तावित कई जनसभाओं को रद्द करना पड़ा। बावजूद इसके उन्होंने सड़क मार्ग से यात्रा कर मतदाताओं से सीधा जुड़ाव बनाए रखा।
समस्तीपुर में उमड़ा जनसैलाब 
मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर जिले के मोरवा, उजियारपुर, विभूतिपुर, रोसड़ा और वारिसनगर विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया। भीगते मौसम में भी सड़क किनारे खड़े हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया। जगह-जगह पर फूल-मालाओं और नारों के बीच उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
दरभंगा और मधुबनी में मिला अपार जनसमर्थन
समस्तीपुर के बाद मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिले के बेनीपुर, कुशेश्वरस्थान, अलीनगर और दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। इसके बाद मधुबनी जिले के फुलपरास और लौकहा विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने जनता से मुलाकात की। भीड़ में उत्साह देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता विकास और स्थिरता चाहती है, और एनडीए सरकार ने इसी दिशा में बिना भेदभाव के काम किया है।
‘न्याय के साथ विकास’ का दिया संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा, “बिहार की जनता के हाथ में राज्य का भविष्य है। हमने हमेशा हर वर्ग के लोगों के लिए न्याय के साथ विकास किया है और यह गति आगे भी जारी रहेगी।” उन्होंने अपील की कि जनता एनडीए के उम्मीदवारों को विजयी बनाकर विकास की इस निरंतर यात्रा को मजबूत करे।
संजय झा ने दी जानकारी
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिकूल मौसम के बावजूद मिथिला के 11 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने लिखा, “यह प्रदेश के विकास और जनता के प्रति मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”
